fbpx

SBI CSP Kaise Le 2024 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मिनी ब्रांच कैसे खोले

SBI CSP Kaise Le 2024:- SBI Bank CSP Kaise Le, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले, एसबीआई बैंक ग्राहकों की संख्या के हिसाब भारत का सबसे बड़ा बैंक है । वैसे तो सभी काम आजकल ऑनलाइन होने लग गए । लेकिन कई बार बैंक मे जाना भी जरूरी होता है । जब बैंक मे जाते है तो वहाँ पर ज्यादा भीड़ होने से ग्राहक परेशान होते है ।

SBI CSP Kaise Le 2024

SBI CSP Kya hai ?

SBI CSP Kya hai ?:- एसबीआई सीएसपी का मतलब होता है भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा बिंदु। ये एक तरह का बैंकिंग सेवा मॉडल है, जिसे जरूर एसबीआई अपनी बैंकिंग सेवाएं ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने का प्रयास करता है। सीएसपी एक स्थानीय उद्यमी या छोटे व्यवसाय का मालिक होता है जो एसबीआई की ओर से विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

एसबीआई सीएसपी के माध्यम से आप कैसे बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं, जैसे:

खाता खोलना: नए बैंक खाते खोलना।
जमा और निकासी: पैसा जमा और निकालना।
फंड ट्रांसफर: फंड को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करना।
बैलेंस पूछताछ: अकाउंट बैलेंस का पता लगाना।
मिनी स्टेटमेंट: हाल के लेनदेन का सारांश देखें।
ऋण भुगतान: ऋण पुनर्भुगतान करना।
बीमा प्रीमियम भुगतान: बीमा प्रीमियम जमा करना।


ये सेवाएं आम तौर पर एसबीआई की शाखाओं में उपलब्ध होती हैं, लेकिन सीएसपी के माध्यम से ये सेवाएं उन क्षेत्रों तक पहुंचती हैं जो बैंकिंग सुविधाओं से दूर हैं। इस लोग बैंकिंग सेवाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं बिना अपने इलाके से दूर जायें।

SBI Mini Branch Eligibility

  • SBI Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास वैध पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
  • आवेदक को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए
  • आवेदक व्यक्ति किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
  • आवेदक कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास एक दुकान होनी चाहिए जिसमें बिजली, सिक्योरिटी और इंटरनेट कनेक्शन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए
  • यदि आवेदक के पास अपनी दुकान न हो तो वह किराए की दुकान में भी CSP शुरू कर सकता है
  • आवेदक के पास नवीनतम टेक्नोलॉजी वाला कंप्यूटर या लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, कलरड प्रिंटर और स्कैनर भी होना चाहिए
SBI CSP Kaise Le 2024

CSP Kholne ke liye Document Requitement

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का CSP लेना चाहते है तो निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए तभी आप SBI MINI BRANCH ले सकते है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • IIBF Certificate
  • बिजली बिल
  • अगर आवेदक किराए की दुकान में CSP शुरु करना मालिक के साथ किया गया चाहता है तो दुकान के किराए का रेन्ट एग्रीमेंट

SBI CSP Kaise Le 2024

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का CSP यानि Mini Branch लेने के लिए आपको सबसे पहले Bank Branch Manager से बात करना होगा अगर Branch Manager Approval दे देता तब आपको किसी कंपनी से बात कर के फाइल लगवाना पड़ेगा CSP कौन – कौन सी कंपनी प्रोवाइट करती है उस कंपनी का नाम मैंने निचे दे दिया हु एक बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है की आज के समय में काफी फ्रॉड कंपनी है जो आपसे पैसा ले कर भाग जाती है। इस चीजों से आपको बचना जरुरी है।

  • Oriel financial solutions
  • Smart Chip
  • Oxigen Services India Pvt Ltd
  • FIA Technology Services Private Limited
  • CSC E Governance Services India Limited
  • NICT
Name of the Article SBI CSP Kaise Le 2024 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मिनी ब्रांच कैसे खोले
SBI Helpline Number 18001234
SBI CSP Third Party Company Registration Fee20000/-
Education Qualification 12th Pass
Post Date 27/04/2024
Join Service Bihar Channel WhatsApp Channel / YouTube Channel
Facebook Page Click Here
Telegram Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top