fbpx

UP Police Verification Online 2024-25|| यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें || अपने मोबाइल App से?

UP Police Verification Online 2024-25 || यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें || अपने मोबाइल App से?

उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन (UP Police Verification) जिसको हम चरित्र प्रमाण पत्र भी कहते है आप सभी को पता ही होगा की पहले जो चरित्र प्रमाण बनाया जाता था ओ ऑफलाइन थाने से बनवाना परता था | लेकिन अब आपको थाने जाने की जरुरत नहीं है क्या आपको भी अचानक UP Police वेरिफिकेशन की जरुरत पर गई है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योकी Government ने अब सभी प्रोसेस ऑनलाइन ही कर दी है |सरकार द्वारा जारी किया गया चलित प्राण पत्र एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो नैकरी ,पासपोर्ट ,आर्मी ,सरकारी जॉब & प्राइवेट जॉब में काम के लिए जरुरत परती है ये बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट हो गया है।

UP Police Verification Online

Police Verification होता क्या है?

Police Verification एक तरह का एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट होता है जिसे लोग किसी भी व्यक्ति के बैकग्राउंड, बिहेवियर और कैरेक्टर के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कैरेक्टर सर्टिफिकेट एक तरह का प्रूफ होता है जो किसी भी व्यक्ति के कैरेक्टर की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई करता है। इसका इस्तमाल जॉब रेफरेंस, एडमिशन, वीजा एप्लीकेशन, गवर्नमेंट जॉब्स, और स्कॉलरशिप के लिए किया जाता है।

यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें?

यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें :- उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन (UP Police Verification) ऑनलाइन करने के लिए अब आप अपने मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं। यूपी पुलिस ने UP Police Citizen Services (UPCOP) नामक एक ऐप लॉन्च किया है, जिसका उपयोग आप पुलिस वेरिफिकेशन जैसी सेवाओं के लिए कर सकते हैं।

UP Police Citizen Services ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले, अपने मोबाइल में Google Play Store (Android के लिए) या App Store (iOS के लिए) से UPCOP ऐप डाउनलोड करें।ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करें और खोलें।

UP Police Verification Online

नया अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें

ऐप को खोलने के बाद, आपको अपना खाता बनाने के लिए “Registration” या “Sign Up” विकल्प पर क्लिक करना होगा।रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, और पता आदि भरने होंगे।

UP Police Verification Online

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपना मोबाइल नंबर दाल कर लॉगिन कर लेना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पग ओपन होगा।

UP Police Verification Online

इसमें आपको सर्विस बाले ऑप्सन पे क्लिक करना है उसके बाद करैक्टर सर्टिफिकेट का उपसन आएगा उसको ओपन कर लेना है अब आपको अपना Basic Details फील करना होगा जैसे

  • Name
  • Father/Husband Name
  • Gender
  • Age
  • Mobile No
  • E-mail Id
  • District
  • Police Station
  • Passport Size Photo

सभी डिटेल्स फील करने के बाद सबमिट कर देना है। फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको पेमेंट पेज पर ले जाया जाएगा। 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी। यहां आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, या आधार पेमेंट मोड के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।पेमेंट के बाद, आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Police Verification Download / Status Checkआवेदन की स्थिति देखें और प्रिंट निकालें

आवेदन की स्थिति देखें और प्रिंट निकालें के लिए आपको उपकोप लॉगिन कर देना है उसके बाद आपको Search Your Application/Status डाउनलोड कर क्लिक कर देना है यह से आप स्टेटस भी देख सकते है और प्रिंट भी निकल सकते है।

Read Also:- How to Apply Character Certificate in Bihar | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे || Police Verification-2024

Name of the Article यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें || अपने मोबाइल App से?
Apply Mode Online
Up Police Verification Mobile AppUPCOP
Status Check Click Here
Certificate Download Click Here
Official Website Click Here
Join Service Bihar Channel WhatsApp Channel | Telegram | Instagram
You tube Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top