Voter Card Download Kaise Kare Online 2023 :- अगर आप Voter Id Card डाउनलोड करना चाहते है तो मै आपको बता दू की अगर आपके वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तभी जा कर आप ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अगर वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको सबसे पहले Mobile Number रजिस्ट रकरबाना पड़ेगा फिर जा कर आप डाउनलोड कर सकते है
Voter Card Download Kaise Kare
Voter Card Download Kaise Kare Online 2023 :-वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास वोटर कार्ड नंबर होना चाहिए | उसके बाद आपको वोटर कार्ड के Official Website पर आना होगा voters.eci.gov.in आने के बाद एक होम पेज खुल जायेगा अगर आप यह पोर्टल पर नय आये है तो आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा
अगर आपने यूजर Id पासवर्ड बना रखें है तो लॉगिन कर के डाउनलोड बाले बटन पर क्लीक कर देना है अगर आप इस पोर्टल पर नय आये है तो आपको होम पेज पे ऊपर दो ऑप्सन सो कर रहा होगा Login / Sign-up तो हमें Sing-up बाले ऑप्सन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक नई पेज open होगा
Voter Card Download Kaise Kare Online 2023 :-इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Send Otp बाले बटन कर क्लिक करे Otp Verified होने के बाद आपके एक अकाउंट बनाने का ऑप्सन सो होगा उसमे आप अपना वोटर कार्ड नंबर और ईमेल ID जो Password बनाना है O नई Password डाल कर Submit कर देना है उसके बाद अकाउंट Crete हो जायेगा उसके बाद लॉगिन बाले पेज पर आ जाना है अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर देना है
E-EPIC DOWNLOAD बाले ऑप्सन पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड करने के लिए आपके पास EPIC No ya Form Reference No ये दोने में से कोई सा नंबर डालकर आप वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे
Voter id Card Number & Reference Number डालने के बाद आपका State सलेक्ट करने का ऑप्सन आएगा आप किस State से है और Search बटन पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आपके सामने आपका सभी डिटेल्स आ जायेगा आपका वोटर कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसपर OTP जायेगा
OTP डालने के बाद Verify बाले ऑप्सन पर क्लिक कर देना है | उसके बाद आपके सामने वोटर कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्सन आ जायेगा ओहा से आप डाउनलोड कर सकते है |
मै आपको इस आदिकाल के माध्यम से वोटर कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस Complete कर दिया है आसा करता हु की आप समझ गए होंगे अगर आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये हम आपके लिए 24/7 Hour आपके लिए तैयार है
Service Post Name | वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे |
Post Date | 29/06/2023 |
Voter Card Download Link | Click Here |
Voter Card Correction | Click Here |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Video Link | Click Here |
Issue Authority | VOTERS’ SERVICE PORTAL |
Pingback: Voter Card Online Apply 2023 || वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए न्यू पोर्टल से ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन - Service Bihar