पैन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस :- अगर आप भी पैन कार्ड अप्लाई करना चाहते है अगर आपके पास CSC ID है तो आप आसानी से CSC UTI से पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है इस आर्टिकल में अप्लाई करने का पूरा Process बताने बाले है पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे
CSC क्या है
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे :- CSC (Common Service Center) एक सरकारी पहल है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है। यह एक सामाजिक-आर्थिक बदलाव की दिशा में कदम उठाने का प्रयास है, इसी के माध्यम से आप पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी डिजिटल सेवाओं की पहुँच प्रदान करना है। काफी अच्छी पोर्टल है मैनें भी एहि पोर्टल Use करते है
CSC का पूरा नाम क्या है
CSC का पूरा नाम “Common Service Center” है।
CSC से मिलने वाली सेवाएं
- पैन कार्ड आवेदन
- आधार कार्ड सेवाएं
- पैसे के लिए बैंकिंग सेवाएं
- सरकारी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण
- बिजली बिल भुगतान
- मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान
- डिजिटल ग्राम पंचायत सेवाएं
- शिक्षा सेवाएं
- बीमा सेवाएं
- रोजगार सेवाएं
पैन कार्ड आवेदन :- CSC UTI के माध्यम से आप , पैन कार्ड बनवा सकते हैं और पैन कार्ड की संशोधन कर सकते हैं।
आधार कार्ड सेवाएं :- के माध्यम से आधार का काम कर सकते है आप अपने आधार कार्ड की जानकारी में संशोधन कर सकते हैं, आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, आधार नंबर को लिंक कर सकते हैं और आधार से संबंधित अन्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
पैसे के लिए बैंकिंग सेवाएं :- CSC माध्यम से आप पैसे की जमा, निकासी, बैंक खाता स्थापना और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण :- CSC के माध्यम से आपको सरकारी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण की सुविधा मिलती है, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना,
बिजली बिल भुगतान :- CSC के माध्यम से आप बिजली बिल भर सकते है कही जाने की जरुरत नहीं
मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान :-CSC के माध्यम से आप अपना मोबाइल फ़ोन रिचार्ज कर सकते है & किसी भी चीज का बिल भर सकते है
डिजिटल ग्राम पंचायत सेवाएं :- CSC से गांव स्तर पर विभिन्न सरकारी सेवाएं और योजनाएं प्राप्त करने की सुविधा मिलती है, ताकि गाओ के लोगो की कोई दिक्कत न हो सके जैसे कि आवास योजनाएं, जननिर्वाचन कार्य, आदि।
शिक्षा सेवाएं :-CSC (Common Service Center) के माध्यम से आपको विभिन्न प्रकार की शिक्षा सेवाएं प्राप्त होती रहती है
बीमा सेवाएं :- CSC के माध्यम से आप जीवन बीमा,किसान बीमा,पॉलिसी खरीद सकते हैं। यह आपको आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा करने में मदद कर सकता है।
रोजगार सेवाएं :- CSC केंद्र पर आप रोजगार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और नई योजना में पंजीकरण कर सकते हैं।
CSC UTI क्या है
CSC UTI से पैन कार्ड अप्लाई करे-2023 :- CSC UTI का मतलब होता है “Common Service Center – UTI Infrastructure Technology and Services Limited”. यह एक सेवा है जो स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा प्रदान की जाती है गांव स्तर पर विभिन्न सरकारी सेवाएं और योजनाएं प्राप्त करने की सुविधा मिलती है और जिसका उद्देश्य विभिन्न वित्तीय सेवाओं की प्रदान करना है, जिसमें UTI (UTI Mutual Fund) की सेवाएं भी शामिल होती हैं। के माध्यम से पैन कार्ड APPLY & Correction कर सकते है
Pan Card Apply Document Requirement
पैन कार्ड आवेदन करने के लिए, आपको कुछ दस्तावेज़ प्रदान करने की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची निचे दी गई है:
पहचान का प्रमाण (निम्नलिखित में से किसी एक):
- UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- तस्वीर वाले राशन कार्ड
- हथियारों का लाइसेंस
- तस्वीर वाला पेंशनर कार्ड
पते का प्रमाण (निम्नलिखित में से किसी एक):
- UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- संपत्ति कर आकलन आदेश
- किराएदारी समझौता
- बैंक खाता बयान / पासबुक
- बिजली बिल
- लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
- पानी का बिल
- गैस कनेक्शन बिल
जन्म की तारीख का प्रमाण (निम्नलिखित में से किसी एक):
- नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट
- मैट्रिक्युलेशन प्रमाणपत्र
- सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र
- एक मजिस्ट्रेट के सामने शपथ खाकर दिनांक की पुष्टि करता है
आपको अपने आवेदन के साथ दो पासपोर्ट-साइज फोटो & हस्ताक्षर :- आपको आवेदन पत्र पर दिए गए बॉक्स के भीतर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होती है
Pan Card Apply Kaise Kare
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे :- पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास CSC ID होना चाहिए तभी जा कर आप पैन कार्ड Apply या Correction कर सकते है अगर आपके पास CSC ID नहीं है तो आप किसी नजदीकी CSC CENTER जा कर अपना पैन कार्ड अप्लाई करबा सकते है अगर आपके पास CSC ID है तो आप खुद से अप्लाई कर सकते है गूगल में सर्च कर लेना है कसक csc uti login उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से पेज खुल जायेगा
इस पेज पर आने के बाद आपको अपना CSC ID & PASSWORD दाल कर लॉगिन कर लेना है लॉगिन होने के बाद कुछ इस तरह का पेज आएगा
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे इस पेज पर आने के बाद आपको अगर New Pan Card Ke Liye Apply करना है तो आप Apply New Pan Opsan Par Click Karne Ke Bad Application for new Pan 49A आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक और सही जानकारी के साथ भरें। अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्सन आएगा आपको Payment कर देना है उसके बाद आपसे सामने Submit का ऑप्सन आएगा Submit कर देना है सबमिट करने के बाद एक Acknowledgment Receipt Ayega Usko Download कर के प्रिंट कर लेना है उसमे आपको पासपोर्ट साइज फोटो लगा Lena है और Signature Bhi Karna Hai Uspe Bad Apko Form Scan Kar ke Upload Kar Dena Hai
Form ,Photo & Signature कितनेDPI में Scan करना होता है
- PAN Application Form (front Page & Back side) and Supporting Document (POI , POA ,DOB Proof as provided by applicant) to be scanned in 200dpi color – PDFA format (Size: Maximum upto 2MB)
- Photo Scanning 300 dpi,Colour,213 X 213 px (Size:less than 30 kb)
- Signature scanning 600 dpi black and white (Size:less than 60 kb)
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको होम पेज पर आ जाना है उसके बाद उसपे आने के बाद फिर Apply Ne Pan Bale ऑप्सन पर जाना है उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड का बटन दिखे गए उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से आएगा
इस पेज पर आने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है उसने बाद ये अपलोड हो जायेगा अगर इसका Status चेक करना चाहते है तो आपको फिर होम पेज पर आ जाना है Track Pan बाला बटन दिखेगा उसी पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपको उसमे Acknowledgment Receip नंबर डाक देना है उसमे बाद आपका Status दिखा देगा
पान कार्ड डिस्पैच:
- जब आपके आवेदन को प्रोसेस किया और मंजूरी दी जाती है, तो आपका पान कार्ड वह पते पर भेज दिया जाएगा, जो आपने आवेदन पत्र पर दिया है।
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे Important Link
Name of the Artical | पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे |
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे Link | Click Here |
CSC UTI LOGIN | Click Here |
Pan Card Status Check | Click Here |
Post Date | 13/08/2023 |
Document Upload | Click Here |
Video Link | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
good information sercicebihar time
Pingback: Cyber Crime Complaint Kaise Kare || आनलाइन-ठगी-की-शिकायत
Pingback: CSC क्या है? CSC सेंटर कैसे खोलें || CSC New Registration Online 2023 - Service Bihar
Pingback: Pan Card Correction Online || पैन कार्ड में नाम और DOB ठीक कराना हो गया आसान || CSC UTI-2023