fbpx

Cyber Crime Complaint Kaise Kare 2023 || आनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें

Cyber Crime Complaint Kaise Kare 2023 साइबर के दुनिया में कब आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाएँ शायद आप भी नहीं जानते। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए आप पहले से ही तैयार रहे ताकि आपके साथ कोई साइबर क्राइम न हो सके अगर आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए है तो उसका रिपोर्ट कर सकते है

Cyber Crime Complaint Kaise Kare

Cyber Crime क्या है

Cyber Crime एक प्रकार का अपराध है जो इंटरनेट, कंप्यूटर सिस्टम, डिजिटल डिवाइसेस और इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क्स का उपयोग करके Fraud किया जाता है। यह विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का दुरुपयोग करके किया जाने वाले अपराधों को संकेत करता है। किसी को अकाउंट दे पैसा निकल लेना & ऑनलाइन फिनसिअल फ्रॉड साइबर क्राइम के प्राथमिक लक्ष्य डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, वेबसाइट हैकिंग, वायरस और मैलवेयर शामिल हैं। यह अपराध आधुनिक तकनीकी उपकरणों और इंटरनेट के विकास के साथ बढ़ गया है तो इसके परिणामस्वरूप व्यक्तिगत जानकारी, व्यवसायिक डेटा, सरकारी सूचनाएँ आदि की सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। साइबर क्राइम के द्वारा आपके व्यक्तिगत जानकारी, वित्तीय लेनदेन, आवश्यक जानकारी आदि का दुरुपयोग किया जा सकता है जिससे आपको नुकसान हो सकता है। आनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें?

Cyber Crime कितने प्रकार के होते है

साइबर क्राइम कई प्रकार के होते हैं

ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud): इसमें आपके व्यक्तिगत और आर्थिक जानकारी की चोरी हो सकती है, जैसे कि क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, बैंक खाता जानकारी आदि। फ़ेक ईमेल्स, फ़ॉन धोखाधड़ी, ऑनलाइन खरीददारी धोखाधड़ी इसमें शामिल हो सकते हैं।

डेटा चोरी (Data Theft): इसमें आपके पर्सनल या कार्य संबंधित डेटा की चोरी होती है, जो बाद में अपराधी द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है।

मैलवेयर और वायरस (Malware and Virus): यह आपके कंप्यूटर या डिवाइस में वायरस, ट्रोजन, वर्म, स्पाईवेयर, रूटकिट आदि को प्रवेश देने की क्रियाएँ है।

सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering): इसमें अपराधी व्यक्ति सामाजिक माध्यमों का उपयोग करके आपसे विश्वास जीतकर व्यक्तिगत जानकारी या पासवर्ड प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

फिशिंग (Phishing): इसमें फ़ैक ईमेल्स या वेबसाइट्स का उपयोग करके व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाती है।

साइबर बुलिंग (Cyber Bullying): इसमें इंटरनेट पर किसी को आपत्तिजनक संदेश, फ़ोटो, वीडियो आदि भेजकर उन्हें आत्महत्या की दिशा में प्रेरित किया जा सकता है।

वेबसाइट हैकिंग (Website Hacking): इसमें वेबसाइटों को अनधिकृत रूप से एक्सेस करके उनमें बदलाव किया जा सकता है, जिससे उपयोक्ताओं की जानकारी चोरी हो सकती है।

ऑनलाइन शौकिया (Online Harassment): इसमें इंटरनेट पर किसी की गैर-आवश्यक आलोचना, आपत्तिजनक संदेश, अश्लील विषय, आदि के माध्यम से किसी को परेशान करने की कोशिश की जाती है।

ऑनलाइन आपराधिकता (Cyber Stalking): इसमें किसी व्यक्ति का ऑनलाइन ट्रैक करना, उनकी गतिविधियों की निगरानी करना और उन्हें परेशान करना शामिल होता है।

सोशल मीडिया उपयोग की अनधिकृतता (Unauthorized Social Media Use): इसमें किसी अन्य व्यक्ति के सोशल मीडिया खाते में बिना अनुमति के प्रवेश करके उनके नाम में पोस्ट करना, गलत

इन सभी प्रकार के अपराधों को साइबर अपराध की श्रेणी में रखा गया है यहां काफी ज्यादा संगीन अपराध है, इनमें जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलती है| आनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें?

Cyber Crime अपराध की शिकायत

स्थानीय पुलिस स्थान पर जाएं: अगर आपका किसी साइबर अपराध का शिकायत करना है, तो सबसे पहले आपको अपने स्थानीय पुलिस स्थान पर जाना होगा। ओहा पे अपना शिकायत करा सकते है
ऑनलाइन पोर्टलों पर शिकायत दर्ज करें: ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से दर्ज करने का विकल्प मिलता है।

साइबर क्राइम सेल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Cyber Crime Complaint Kaise Kare 2023

साइबर क्राइम का ऑनलाइन Complaint करने के लिए आपको National Cyber Crime Reporting Portal पोर्टल पे आ जाना है

Cyber Crime Complaint Kaise Kare

इस पोर्टल पर आने के बाद आपको REPORT CYBER CRIME पर क्लिक करना होगा उसके ठीक निचे FINANCIAL FRAUD काऑप्सन सो होगा उसपे क्लिक कर देना है \ अब एक नई पेज खुल जायेगा उसमे आपको File a Complaint पर क्लिक कर देना है Click करने के बाद I Accept करना पड़ेगा अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा

Cyber Crime Complaint Kaise Kare

Login बाला पेज आएगा अगर आप एक नई यूजर है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Click Here for New User पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको SELECT STATE: में अपना State Select कर लेना है | Login Id :- में अपना Email Id दाल देना है फिर मोबाइल नंबर दाल देना है और Get OTP बाले पर क्लिक कर देना है जो मोबाइल नंबर डेल थे उसपे OTP जायेगा OTP दाल कर Captcha फील कर लेना है सभी details complaint हेने के बाद Submit कर देना है जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे | और आपका Details Open हो जायेगा यहाँ पे अब आपको किस प्रकार की साइबर से रिलेटेड समस्या है उसे चुन लेना है| उसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है ओहा में अपनी सभी जानकारी दे देना है और अंत में सबमिट कर देना है Submit करने के बाद आपको एकAcnowledgement Number दिया जायेगा उससे आप Status चेक कर सकते है

Cyber Crime Complaint Status Check कैसे करे

Cyber Crime Complaint Status करने के लिए National Cyber Crime Reporting पोर्टल के होम पेज पर जाना होना ओहा पे आपको TRACK YOUR COMPLAINT पर Click करना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा

इसमें आपको Acknowledgment No File कर लेना है उसके बाद Get OTP पर Click कर देना है आपके मोबाइल पर OTP जायेगा यहाँ पे OTP दाल देना है आपका Status यह पे बता दिया जायेगा

Cyber Crime Helpline Number

Cyber Crime Complaint Kaise Kare
Name of the Article Cyber Crime Complaint Kaise Kare || आनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें?
Post Date 14/08/2023
Cyber Crime Complaint Kaise Kare Linkhttps://cybercrime.gov.in/
Cyber Crime Complaint Status CheckClick Here
Cyber Crime Helpline No1930
Official Website Click Here
Complaint ModeOnline
Portal NameNational Cyber Crime Reporting Portal
NotificationClick Here
Video LinkClick Here
Facebook PageClick Here
TelegramClick Here

पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे

1 thought on “Cyber Crime Complaint Kaise Kare 2023 || आनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करें”

  1. Pingback: PM Vishwakarma Yojana Online 2023 : विश्वकर्मा योजना क्या है इसको कैसे अप्लाई करना है ऑनलाइन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top