fbpx

PM Kisan E-kyc Update 2023 || पीएम-किसान सम्मान निधि योजना e kyc कैसे करे

PM Kisan E-kyc Update 2023 जैसा आप सभी को मालूम ही होगा की पीएम किसान योजना का लाभ हर कोई व्यक्ति लेना चाहता है क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये केंद सरकार द्वारा किसानो को खाते में 1 साल में 6000 भेजा जाता है अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है और आपने अभी तक e-kyc की प्रकिया पूरी नहीं की है तो जल्द पीएम किसान के वेबसाइट पर जा कर kyc प्रकिया कर ले

PM Kisan E-kyc Update 2023

पीएम किसान E-KYC क्या है : PM KISAN E KYC NEW UPDATE 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो की दी जाने बलि क़िस्त के लिए पीएम किसान E KYC को अनिवाये कर दिया गया है |

PM Kisan E-kyc Update 2023 :-इस योजना का लाभ सिर्फ किसानो को ही दिया जाता है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जो फर्जी तरह से इश्का लाभ उठा रहे थे इस समस्या का समाधान के लिए सरकार ने E KYC को अनिवार्य कर दिया है ताकि कोई फर्जी तरह से लाभ न उठा पाए

आर्टिकल का नामपीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें
योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
संबंधित मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
योजना में दी जाने वाली सहायता राशि2000 रूपये
लाभार्थीदेश के सभी लघु एवं सीमांत किसान
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना e kyc कैसे करे

पीएम किसान e kyc आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी करा सकते है आज हम दोनों प्रोसेस बनाने बाला हु | तो ऑनलाइन के लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ के वेबसाइट पर जाना होगा उसमे आपको इ किस का ऑप्सन पर क्लिक करना होगा

उसके बाद आपको एक नई पेज ओपन होगा उसमे अपना आधार नंबर डालकर Search बाला बटन पर क्लिक करना होगा |

अब आपको मोबाइल नंबर डालना है जो आधार से लिंक है Get Mobile Otp बाले बटन पर क्लिक कर देना है

Click करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पे एक OTP Send किया जायेगा One Time Password ऐसे आपका ऑनलाइन e kyc Complete हो जायेगा

ऑफलाइन E-KYC कैसे करे

ऑफलाइन E-KYC के लिए आपको किसी नजदीकी CSC CENTER जाना होगा ओहा पे आपको

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इसके बाद आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे आप सीएससी सेंटर संचालक को दे देंगे।
  • CSC CENTER में आपका बायोमेट्रिक लिया जायेगा।

इस तरह से आपका इ किस ऑफलाइन Complete हो जायेगा

Pan Aadhar Link Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top