fbpx

UAN Activate Kaise Karen 2023 || UAN नंबर कैसे एक्टिवटे करे || EPFO

UAN Activate Kaise Karen 2023 :- हेलो दोस्तों, EPFO यानि की ‘एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन‘ ने सभी EPF धारकों के सुविधा के लिए Online EPF Portal शुरू किया है.आज हम UAN एक्टिवटे करने के बारे में बताने बाला हु|

UAN क्या है हिंदी में

UAN Activate Kaise Karen 2023 :- UAN (Universal Account Number) एक पेशेवर लोगों के लिए भारत में उपयोग होने वाला एक यूनिक नंबर है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि (Employees’ Provident Fund, EPF) की निगरानी और व्यवस्था को सुझाव देने के लिए बनाया गया है। यदि आप भी किसी सरकारी या किसी गैर सरकारी में काम करते है तो आपको ये जानना जरुरी है की PF क्या होता है| इश्के फायदे क्या – क्या है ये फायदा आपको मिलने बाला है या नहीं  UAN का मुख्य उद्देश्य EPF सदस्यों को उनके पेशेवर बचत खातों को एक ही छत पर एकत्र करना और सुविधा देना है, ताकि वे अपने PF खातों की स्थिति और लेन-देन को आसानी से प्रबंधित कर सकें।

UAN के महत्वपूर्ण तथ्य हिंदी में

  1. यूनिक नंबर: UAN एक हीचा पेशेवर के लिए होता है, जो उनके सभी PF खातों को एकत्र करता है। यह नंबर उनकी पेशेवर बचत खातों के साथ जुड़ा रहता है, चाहे वे कितने बार काम बदलें।
  2. वेब पोर्टल एक्सेस: UAN के माध्यम से कर्मचारी अपने PF खातों की स्थिति, जमा की गई राशि, और अन्य संबंधित जानकारी को वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं।
  3. सेवाएँ और सुविधाएँ: UAN के माध्यम से कर्मचारी अपने PF खातों में जमा राशि की निगरानी रख सकते हैं, अपना पासवर्ड बदल सकते हैं, और अन्य EPF सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  4. प्रवृत्ति के साथ सुरक्षितता: UAN आपके पेशेवर बचत खातों की सुरक्षा में मदद करता है, क्योंकि यह एक ही नंबर का उपयोग करके आपकी जानकारी को सुरक्षित रूप से एकत्र रखता है।

UAN Activate के लिए ज़रुरी चीजें

UAN: यह UAN आपके पास होना चाहिए। आपके एम्प्लॉयर द्वारा आपके लिए यह नंबर गेनरेट किया जाता है।

Aadhar Card और PAN Card: आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड की सकारात्मक प्रति होनी चाहिए, क्योंकि ये दोनों आपकी पहचान को सत्यापित करने में मदद करते हैं।

मोबाइल नंबर: आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे आप UAN activation के दौरान उपयोग करेंगे। OTP (One Time Password) को इस मोबाइल नंबर पर प्राप्त किया जाएगा जिसका उपयोग UAN activate करने के लिए होगा।

ईमेल आईडी: आपके पास एक सकारात्मक ईमेल आईडी होनी चाहिए, जिसका उपयोग आपके UAN से संबंधित संदेशों और सूचनाओं के लिए किया जाएगा।

UAN Activate Kaise Karen 2023

UAN Activate Kaise Karen 2023 यदि आप भी किसी सरकारी या किसी गैर सरकारी में काम करते है तो आपको ये जानना जरुरी है की UAN नंबर एक्टिवटे कैसे किया जाता है देखिये UAN एक्टिवटे करने के लिए आपको EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है

UAN Activate Kaise Karen

UAN Activate Kaise Karen 2023 इस पोर्टल पे आने के बाद आपको (KYC Update Member )पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने लॉगिन का Page आएगा उसके ठीक निचे  Activate UAN का ऑप्सन आएगा उसपे क्लिक कर देना है

UAN Activate Kaise Karen

Activate Your Uan पे आने के बाद आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स मांगा जायेगा जैसे में

  •  UAN 
  • Aadhar Number
  • Name
  • Date Of Birth
  • Mobile Number

ये सभी डिटेल्स सही -सही भर लेना है एक बात ध्यान रखना जरुरी है की आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये तभी आप वन एक्टिवटे कर सकते है

UAN Activate Kaise Karen

UAN Activate Kaise Karen 2023:- उसके बाद आप Get Authorization Pin पे क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पे OTP आएगा जिसे आपको फील कर देना है और फाइनल सबमिट कर देना है Submit करते ही आपके मोबाइल पे UAN No और Password भेज दिया जायेगा आप उस UAN नंबर औरPassword से Login कर के अपना प्रोफाइल देख सकते है और अकाउंट मैनेज कर सकते है

UAN Login कैसे करे

UAN Activate Kaise Karen 2023 :- यदि आप भी किसी सरकारी या किसी गैर सरकारी में काम करते है और आपके पास UAN नंबर है आप उसे लॉगिन करना चाहते है अपना प्रोफाइल मैनेज करना चाहते है तो मै आपको बता दू कीUAN लॉगिन करने से पहले Activate करना परता है उसके बाद लॉगिन होता है Activate करते समय जो Password दिया जाता है उसी Password से लॉगिन होता है आपका User Id UAN नंबर ही रहेगा

UAN Login करने के लिए आपको EPFO KE Official Website https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/पे आ जाना है या आप Google Search कर लेना है Member Home कुछ इस प्रकार आएगा

UAN Activate Kaise Karen

इस पोर्टल पे आने के बाद UAN नंबर दाल देना है उसके बाद Password और Captcha भर लेना है Sign in पे क्लिक कर देना है उसके बाद लॉगिन हो जायेगा

Name Of ArticleUAN Activate Kaise Karen 2023 || UAN नंबर कैसे एक्टिवटे करे || EPFO
Post Date23/09/2023
Department EPFO (EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION, INDIA)
UAN Activate LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
UAN Password Forget Click Here
Video LinkClick Here
Facebook PageClick Here
TelegramClick Here
Instagram Click Here

PF Kya Hai || PF की पूरी जानकारी हिंदी में 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top